प्रशासन से देपालपुर विधायक ने किया सवाल कहा- कर्फ्यू 10 बजे तो वाइन शॉप 11 बजे तक क्यों खुली हैं?

इंदौर: कोरोना काल के चलते प्रदेश के ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और साथ ही कोरोना की नई गाइडलाइन्स बनाई गई हैं। वहीं लगातार शनिवार-रविवार को लॉकडाउन की खबरों को लेकर लगातार लग रहे कयासों पर इंदौर कलेक्टर ने बुधवार को विराम लगा दिया उन्होंने बता दिया की शनिवार-रविवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव नहीं है। ये खबरें असत्य और भ्रामक हैं। इसके साथ ही शराब दुकानों को रात 11 बजे तक खुले रखने को लेकर देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।
विधायक पटेल ने पूछा है कि यदि रात 10 बजे नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। इसके बाद कोई व्यक्ति यदि शराब दुकान से शराब लेकर लौटेगा, तो क्या उसे पुलिस बोतल या क्वार्टर दिखाने पर छोड़ देगी?
भाजपा नेताओं और क्राइसेस समिति के सदस्यों और सरकार के निर्णयों को आइना दिखाया।
◆ 8 बजे तक व्यापारिक दुकाने बंद।
◆ 10 बजे कर्फ्यू लागु।
◆ 11 बजे तक शराब की दुकाने चालु । pic.twitter.com/bl55ZqKfOQ— Vishal Patel (@VishalPatelINC) November 24, 2020
विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और कहा कि- कोरोना महामारी को देखते हुए शासन-प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई तरह के निर्णय लिए हैं, जिसमें बाजारों को रात 8 बजे के बाद बंद करना, शादी ब्याह को 10 बजे तक खत्म कर आदि शामिल हैं, लेकिन शराब दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की छूट देने का निर्णय समझ नहीं आ रहा। उन्होंने पूछा कि जब बाजार 8 बजे बंद हो जाएंगे, शादी का आयोजन भी 10 बजे तक खत्म करना है, तो शराब की दुकान रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय क्यों लिया गया है? पटेल ने निर्णय का विरोध कर इसे बदलने की मांग की है।