Deori Municipality Councilors vs Chairman: सागर में बीजेपी में चल रही खींचतान अभी थमी नहीं है, इसी बीच देवरी नगर परिषद में अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तनातनी शुरू हो गई है। अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। मामला अब भोपाल तक पहुंच गया है। सोमवार को नाराज 12 पार्षदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की और अपना इस्तीफा दिया।
देवरी: पार्षदों और अध्यक्ष के बीच की तनातनी, 12 पार्षदों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सौंपा इस्तीफा#devri #madhyapradesh #MPNews #news #UpdateNews #RESIGNED #devrinews pic.twitter.com/eKF6zP98rK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 7, 2025
पार्षदों को विधायक पटेरिया का भी साथ
देवरी नगर परिषद के पार्षदों को बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया का भी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के दौरान भी पटेरिया साथ में दिखाई दिए।
वीडी शर्मा को इस्तीफा देने वाले सभी 12 पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों ने इस्तीफे की जानकारी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। पार्षदों के सामूहिक इस्तीफा देने के बाद देवरी में दोबारा चुनाव की चर्चा होने लगी है।
पार्षदों ने लगाया ये आरोप
भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्टी पार्षदों ने आरोप लगाया कि सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन देवरी नगर परिषद में हस्तक्षेप करते हैं। देवरी नगर परिषद की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन बीजेपी के खिलाफ काम कर रहीं हैं।
इसलिए नहीं होती शिकायतों पर कार्रवाई
पार्षदों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया के खिलाफ काम किया था। हम सभी पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था, लेकिन उसी दौरान सरकार ने तीन साल का नियम बना दिया। इसलिए फैसला नहीं हो पाया। नगर परिषद में अनियमितताएं की शिकायतों पर कार्रवाई शैलेंद्र जैन (सागर विधायक) के हस्तक्षेप के कारण नहीं हो पाती है।
ये भी पढ़ें: CG News: जब शहीद पिता को अंतिम विदाई देने पहुंचा दो माह का मासूम, छलक उठे हर आंख से आंसू, देखें Video
देवरी विधायक बोले- पार्टी फोरम पर उठाएंगे मुद्दा
देवरी से विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा, देवरी नगर परिषद में 15 पार्षदों की परिषद है। उनमें से 12 पार्षद यहां भोपाल आए हैं। कल (सोमवार) प्रदेश अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई थी।
उन्होंने कहा, हितानंद जी से मुलाकात नहीं हो पाई। कल का समय दिया है। उन्हें पूरी स्थिति बताएंगे। सारे पार्षदों की अपनी-अपनी पीड़ा है। बहुत बातें ऐसी हैं जिन्हें सार्वजनिक नहीं कर सकते, पार्टी फोरम पर बताएंगे। हम लोग चाहते हैं इस मामले में पार्टी दखल करे और उन्हें (अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन) भी समझाए और पार्षदों की परेशानी को सुनकर फैसला लिया जाए।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : MP में BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट में देरी, Jaivardhan Singh ने बताया क्यों नहीं आ रही सूची?