भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj Government) के चौथे कार्यकाल का मंगलवार को पहला बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज बजट (MP Budget 2021) को विधानसभा में पेश कर रहे हैं। यह बजट आत्मनिर्भर मप्र पर फोकस है। वित्त मंत्री देवड़ा ने अपने अभिभाषण में बताया कि प्रदेश में एक साल में 24 हजार 200 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही अगले दो साल में एमबीबीएस की 1235 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इन घोषणाओं से प्रदेश में हताश बेरोजगारों के चेहरे पर राहत की लहर आएगी। वहीं मंगलवार को भाजपा के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उनके निधन पर शिवराज सिंह ने दुख जताया है। इसको ध्यान में रखते हुए आज भाजपा की सभी बैठकें और कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। वहीं बुधवार को विधानसभा भी स्थगित रहेगी। बता दें कि इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह ने प्रस्ताव रखा था और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी अपनी सहमति दी है। सभी का स्थगन नंदकुमार चौहान के निधन पर शोक को लेकर रखी जाएगी।
शिक्षा में खास…
-सीएम राइज योजना का संचालन किया जाएगा
-9200 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा
-ज्ञानोदय स्कूलों को सीबीएसई में अपग्रेड किया जाएगा
-24 हजार 200 शिक्षकों की भर्ती होगी
-स्कूली बच्चों के लिए परिवहन सुविधा
-पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा
-IIM इंदौर और IIT गांधीनगर में होगी टीचर्स ट्रेनिंग
-इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के साथ समझौते किए जाएंगे
सड़कें होंगी प्राथमिकता…
-सिंचित क्षेत्र के लिए बजट प्रावधान 6 हजार 436 करोड़
-नर्मदा घाटी विकास के लिए 3680 करोड़
-जल जीवन मिशन के लिए प्रावधान
-हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य
-5962 करोड़ का प्रावधान
-सी एम राइज योजना के लिए 1500 करोड़
-नवीन ऊर्जा विभाग के लिए 44152 करोड़
-जबलपुर में नया विज्ञान केंद्र
-कुपोषण दूर करने पोषण वाटिकाएं कार्यक्रम
-लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुचांई जाएगी
– मेडिकल कॉलेज में सीट बढोतरी का लक्ष्य
-3200 सीटें की जाएंगी
-भोपाल, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में होंगे एक हजार बिस्तर
-गैस पीड़ितों को राज्य सरकार देगी पेंशन
-15 हजार 200 करोड़ का प्रावधान
-किसान कल्याण योजना में 400 करोड़ देंगे
-3200 करोड़ प्रस्तावित