Denmark Open: डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में मारिन से हारी सिंधु, जानें पूरी खबर

Denmark Open: पीवी सिंधु शनिवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से तीन गेम में हार...

Denmark Open: डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में मारिन से हारी सिंधु, जानें पूरी खबर

Denmark Open: पीवी सिंधु शनिवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से तीन गेम में हार कर बाहर हो गई।

टक्कर का रहा मुकाबला

ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शनिवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से तीन गेम में हार कर बाहर हो गई। यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट तक चला जिसमें सिंधु को 18-21, 21-19, 7-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इस भारतीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु पिछले सप्ताह फिनलैंड में आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी लेकिन वह इससे आगे बढ़ने में नाकाम रही थी।

गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कियाथा

ओलंपिक में 2 बार की मेडल विजेता पीवी सिंधू ने गुरुवार को पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इंडोनेशिया की विश्व में 7वें नंबर की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

पिछले सप्ताह आर्कटिक ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने अपना जज्बा दिखाया तथा 71 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में तुनजंग को 18-21 21-15 21-13 से हराया था।

ये भी पढ़ें: 

Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 174 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल, राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज

Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार

MP Elections: MP विधानसभा के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए मिलेंगे इतने दिन

Mission Gaganyaan 2023: इसरो के गगनयान मिशन के क्रू मॉडल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, पढ़िए मिशन की पूरी खबर

Weekly Lucky Date 23-29 Oct: इन तारीखों में करेंगे काम, ​तो मिलेगी सफलता, पढ़ें सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें

denmark open, pv sindhu, denmark open 2023, carolina marin

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article