Dengue Outbreak: राजधानी में कुल मामले 2700 के पार, जानें अबतक हुई मौत का आंकड़ा..

Dengue Outbreak: राजधानी में कुल मामले 2700 के पार, जानें अबतक हुई मौत का आंकड़ा.. Dengue Outbreak: The total cases in the capital crossed 2700, know the death toll so far ..

Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कारण तीन और मरीजों की मौत हो जाने के बाद यहां अबतक इस बीमारी से नौ लोगों की जान जा चुकी है तथा इसके मामले 2700 के पार चले गये हैं। सोमवार को जारी किये गये एक आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी। दिल्ली में 2017 के बाद से किसी साल में डेंगू से यह सर्वाधिक मौत है। उस साल आधिकारिक रूप से डेंगू के 10 मरीजों की मौत हुई थी।

नगर निकाय द्वारा सोमवार को इस मच्छर जनित बीमारी पर जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में 1170 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। इस साल जो डेंगू के 2700 से ज्यादा मामले सामने आये हैं, उनमें 1171 तो इस महीने के छह तारीख तक के हैं । अक्टूबर में डेंगू के 1196 मामले आये थे। इस साल 30 अक्टूबर तक डेंगू के कुल मामले 1537 थे और मौत का आधिकारिक आंकड़ा छह था।

रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में नौ नवंबर तक डेंगू से नौ लोगों की जान गयी तथा 2708 लोग इससे पीड़ित हुये। यह 2018 के बाद इसी अवधि में डेंगू का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस साल सितंबर में 217 मामले आये, जो पिछले तीन साल में उस महीने में डेंगू का यह सर्वाधिक आंकड़ा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article