Dengue Outbreak: प्रदेश के इस जिले में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर! फिर मिले नए मरीज

Dengue Outbreak: प्रदेश के इस जिले में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर! फिर मिले नए मरीज

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू से प्रभावित जिलों में ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर है। ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्वालियर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर से 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। जिसके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,628 बता दें कि ग्वालियर पहला ऐसा जिला है जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे डेंगू की चपेट में है।

राजधानी में भी खतरा
राजधानी भोपाल में भी डेंगू कहर जारी है। शहर के करीब 12 इलाकों को डेंगू का हॉटस्पॉट बना दिया है। इन इलाकों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में अब तक डेंगू के 750 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज अभी शहर के साकेत नगर इलाके से सामने आ रहे हैं।

कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने से शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है।यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password