Dengue Outbreak: राजधानी में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर! सिर्फ नवंबर में ही 5,600 मामले दर्ज

Dengue Outbreak: राजधानी में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का कहर! सिर्फ नवंबर में ही 5,600 मामले दर्ज Dengue Outbreak: The havoc of Dengue is increasing continuously in the capital! 5,600 cases registered in November alone

Dengue Outbreak: दिल्ली-एनसीआर के 43 प्रतिशत लोगों को हुआ डेंगू! सर्वेक्षण में खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले बढ़कर 7,100 से अधिक हो गए हैं। इनमें से 5,600 मामले सिर्फ नवंबर में ही दर्ज किए गए हैं। नगर निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।शहर में 15 नवंबर तक डेंगू के कुल 5,277 मामले दर्ज किए गए थे जो साल 2015 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं। पिछले एक हफ्ते में करीब 1,850 नए मामले आए हैं। बहरहाल किसी और शख्स की मौत नहीं हुई है।

इस बीमारी पर सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस मौसम में 20 नवंबर तक डेंगू के कुल 7,128 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में डेंगू के 4431 मामले, 2017 में 4726 मामले, 2018 में 2798 मामले, 2019 में 2036 मामले और 2020 में 1072 मामले सामने आए थे। वर्ष 2015 में शहर में डेंगू का व्यापक प्रकोप था और कुल मामले सिर्फ अक्टूबर में ही 10,600 के पार चले गए थे। यह 1996 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे बुरा दौर था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article