Dengue Outbreak: केवल नवंबर में 6,700 से ज्यादा मामले आए सामने, कुल मरीज 8,200 से अधिक

Dengue Outbreak: केवल नवंबर में 6,700 से ज्यादा मामले आए सामने, कुल मरीज 8,200 से अधिक Dengue Outbreak: In November alone, more than 6,700 cases were reported, total patients more than 8,200

Dengue In MP : ग्वालियर में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज

नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,200 से अधिक हो गई है, जिनमें से 6,700 से अधिक मामले केवल नवंबर में पाए गए। नगर निकाय की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। शहर में 17 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले पाए गए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सर्वाधिक मामले हैं। इस बीमारी के मामले 22 नवंबर तक बढ़कर 7,128 हो गए।

शहर में पिछले करीब एक सप्ताह में डेंगू के करीब 1,148 नए मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। नगर निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 27 नवंबर तक कुल 8,276 मामले पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2016 में डेंगू के 4,431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4,726 मामले, 2018 में 2,798 मामले, 2019 में 2,036 मामले और 2020 में 1,072 मामले पाए गए थे। शहर में 2015 में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले पाए गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article