Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बारिश के चलते जिले में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते एक दिन में यहां पर डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ शहर में डेंगू से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के टाउनशिप सेक्टर 2, 3, 4 और 6 में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शहर में डेंगू के मरीजों में अचानक आई तेजी के चलते नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि वह डेंगू के मरीजों को ढूंढने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने वाले हैं।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
इससे पहले मंगलवार को नगर निगम की टीम ने शिवाजी नगर जोन, शहीद चुम्मन सहित छावनी इलाके में घर घर जाकर दवा का छिड़काव किया। साथ ही, टीम ने यह भी चेक किया कि घरो के आस-पास वाले इलाकों में पानी तो जमा नहीं हो रहा है। इसके अलावा स्वास्थ टीम घर घर जाकर स्थानीय लोगों के बारे में जानकारी भी ले रही है।
आइए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण क्या है? अगर किसी को डेंगू हुआ है तो उसे क्या करना चाहिए? साथ ही, डेगू से बचने के उपाय क्या हैं?
डेंगू के शुरुआती लक्षण
आमतौर पर डेंगू वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार एक गंभीर बीमारी है। अगर किसी व्यक्ति को एक बार डेंगू हो जाता है तो उसे टीका लगावा चाहिए। डेंगू होने पर व्यक्ति में शुरुआती लक्षण के तौर पर तेज बुखार, जोड़ो में दर्द, सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं होती है। अगर किसी को यह बीमारी होता है तो उसे इससे उभरने में 10 दिनों का समय लग जाता है।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, ठंड लगना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, आंखो के पीछे दर्द, थकान, ऐंठन, त्वचा पर लाल चकत्ते, मतली और उल्टी, मसूड़ों से खून आना जैसी समस्या डेंगू के शुरुआती लक्षण हैं। साधारण तौर पर डेंगू मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के भीतर व्यक्ति को बुखार आने लगता है।
डेंगू से बचने के उपाय
डेगू होने पर व्यक्ति को ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पीना चाहिए, ताकि वह खुद को हाइड्रेटेड रख सकें। डेंगू होने के दौरान व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए। डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह वाली दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए। डेंगू होने पर शरीर के प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं। ऐसे में वायरस कम का खतरा अचानक तेजी से बढ़ने लगता है।
देश में मॉनसून का मौसम जारी है। जिसके चलते आस-पास वाले इलाकों में पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पनपने लगे हैं। ऐसे में आप अपने आस-पास पानी को जमा नहीं होने दें। घर की नालियों में केरोसिन ऑयल या दवाईयों का छिड़काव करें। साथ ही, घरों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें:
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात
MP News: 12 अगस्त को सागर आएंगे पीएम मोदी,सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा
Gadar 2 Twitter Reaction: 22 साल बाद फिर तारासिंह ने मचाया गदर, जमकर मिल रहे सोशल मीडिया रिएक्शन
Chhattisgarh News: कांग्रेस के संकल्प शिविर अभियान की शुरुआत आज से, सीएम समेत ये नेता होंगे शामिल
dengue infection, dengue infection in bhilai, chhattisgarh news, symptoms of dengue, how to avoid dengue, डेंगू संक्रमण, भिलाई में डेंगू केस