Dengue In MP : ग्वालियर में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज

Dengue In MP : ग्वालियर में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज dengue-in-mp-dengue-and-chikungunya-patients-increase-again-in-gwalior

Dengue In MP : ग्वालियर में फिर बढ़े डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज

ग्वालियर। एक तरफ कोरोना और Dengue In MP ओमीक्रोन की दशहत है। तो दूसरी ओर प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी इनके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो यहां डेंगू के 10 और चिकनगुनिया के 3 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या दो हजार पार कर चुके हैं। जिसके बाद इन मरीजों की संख्या 2690 पर पहुंच गई है।

डेंगू के 10 नए मरीज मिले

  • 38 संदिग्ध मरीजों की जांच में 9 ग्वालियर के मरीज एक मुरैना का मरीज मिला डेंगू पीड़ित
  • डेंगू का प्रकोप लगातार जारी
  • चिकनगुनिया के मरीज भी लगातार आ रही सामने।
  • 3 नए चिकनगुनिया के मरीज मिले।
  • जिले में डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या पहुंची 2690

कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू चार किस्मों के वायरस के संक्रमण से फैलता है। यह वायरस मादा एडीस मच्छर के काटने से शरीर में फैल जाता है। डेंगू केवल गंदे पानी ही नहीं बल्कि साफ पानी में भी फैलता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के फैलने का खतरा बना रहता है।यह एक वायरस से होता है इसलिए इसकी कोई दवा या एंटीबायटिक नहीं है। डेंगू की चपेट में आने के बाद लोगों को तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आखों के पीछे दर्द, जोड़ों के दर्द और त्वचा पर हल्के रैश जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों के साथ ही कई बार लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी जैसी शिकायत भी इसमें देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article