Delhi Dengue News : दिल्ली में डेंगू का बढ़ा कहर, पिछले 24 घंटों में आए इतने मरीज

नयी दिल्ली। Delhi Dengue Newsदेश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का पड़ा साया पिछले 24 घंटो में अब तक 96 मामले आए हैं वही नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वही दक्षिण दिल्ली के SDMC ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है। कि इस साल 30 अप्रैल तक डेंगू के 81 मामले सामने दर्ज किए गए है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बता दें की मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटो मे डेंगू के कई मामलें दर्ज किये गए है। वही दक्षिण दिल्ली ने मंगलवार को SDMC द्वारा एक साप्ताहिक रिपोर्ट दर्ज में कहा है की इस साल 30 अप्रैल तक डेंगू के 81 मामले दर्ज की है। उन्होंने कहा की 14 मई तक डेंगू के 96 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से अबतक किसी की मौत नहीं हुई है। एसडीएमसी शहर में मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए नोडल एजेंसी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22 और अप्रैल में 20 मामले दर्ज किए गए। उसमें कहा गया है कि एक जनवरी से 17 मई की अवधि के दौरान 2021 में 21, 2020 में 18, 2019 में 10, 2018 में 12 और 2017 में 18 मामले दर्ज किए गए। मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच आते हैं, लेकिन इनकी अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है। निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले साल, डेंगू के 9,613 मामले आए थे जो 2015 के बाद से सबसे अधिक थे जबकि 2021 में 23 लोगों की मौत हुई थी जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा है।Delhi Dengue News
0 Comments