Gondwana society Demonstration
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान के मामले के लेकर गोंडवाना समाज ने शुक्रवार के दिन प्रदर्शन किया। इस दौरान किसी बात को लेकर समाज के लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। भारी हंगामे के बीच समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं लाठियों से वार किया। हालात विगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताय गाया कि बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समाज के लोगों ने राजानवागांव में में पहले बैठक की फिर जहां सतरंगी झंडा का हुआ वहां के लिए निकले। इसी दौरान किसी बात से भड़के समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। यहां तक की समाज की महिलाओं ने भी पुलिस पर डंडों से वार करना शुरू कर दिया। इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है।