Advertisment

MP वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023: पद वृद्धि नहीं हुई तो ये रहेगा भर्ती का गणित, सिर्फ टॉपर उम्मीदवार ही बन पाएंगे शिक्षक

MP Teacher Bharti Issue: शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग कितनी जायज...उसे समझने के लिए पढ़ें बंसल न्यूज डिजिटल की ये खबर...

author-image
Rahul Sharma
MP वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023: पद वृद्धि नहीं हुई तो ये रहेगा भर्ती का गणित, सिर्फ टॉपर उम्मीदवार ही बन पाएंगे शिक्षक

हाइलाइट्स

  • एमपी में होना है वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती
  • भर्ती में 8720 में से 3668 बैकलॉग के पद
  • उम्मीदवार कर रहे पदवृद्धि कर भर्ती की मांग
Advertisment

MP Warg 1 Teacher Bharti Issue: मध्यप्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद कभी भी उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 की ज्वाइनिंग प्रोसेस शुरु हो सकती है।

इस भर्ती (MP Warg 1 Teacher Bharti) परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार लगातार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

इसका एक कारण प्रदेश में वर्ग 1 के शिक्षकों की कमी तो है ही, लेकिन दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि यदि सरकार पदों को बढ़ाकर भर्ती नहीं करती है तो सिर्फ टॉपर उम्मीदवार ही सरकारी शिक्षक बन सकेंगे। ऐसा क्यों...आइये इसका पूरा गणित समझाते हैं।

Advertisment

हर चौखट पर उम्मीदवारों ने पहुंचाई मांग

चयनित शिक्षक संघ वर्ग 1 लगातार पदवृद्धि की मांग कर रहा है। सरकार और विपक्ष में शायद ही ऐसी कोई चौखट हो जहां पदवृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक वर्ग 1 भर्ती 2023 के उम्मीदवार न पहुंचे हो।

MP-Teacher-Bharti-Issue

शिवराज सिंह चौहान, उदयप्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं से उम्मीदवार भर्ती में पदवृद्धि की मांग कर चुके हैं।

आखिर इस भर्ती में पदवृद्धि इतनी जरुरी क्यों है! आइये अब इसे समझने की कोशिश करते हैं...

Advertisment

8720 में बैकलॉग के पद भी शामिल

MP-Teacher-Bharti-02

सरकार ने 8720 पदों के लिए उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 की शिक्षक भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) 2023 निकाली, पर इनमें 3668 बैकलॉग के पदों को भी शामिल कर लिया। यानी फ्रेश पदों की संख्या सिर्फ 5052 ही है।

बैकलॉग पदों में भी ये पेंच

सामान्यत: तीन साल तक भर्ती नहीं होने पर बैकलॉग के पदों को अनारक्षित श्रेणी में ले लिया जाता है, लेकिन इस शिक्षक भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) में इस बार इसकी अवधि चार साल कर दी।

MP-Teacher-Recruitment-Issue

इससे 3668 बैकलॉग पद सिर्फ एससी और एसटी कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हो गए। इन पदों पर सिर्फ एससी या एसटी वर्ग के लिए उम्मीदवार भर्ती होंगे।

Advertisment

5052 फ्रेश पदों पर भर्ती की ये स्थिति

बैकलॉग के पदों को हटा दिया जाए तो भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) सिर्फ 5052 फ्रेश पदों पर हो रही है।

MP-Teacher-Bharti

इनमें EWS (10% EWS Reservation) उम्मीदवारों के लिए 505, ओबीसी (14% OBC Reservation) उम्मीदवारों के लिए 707, एससी (16% SC Reservation) उम्मीदवारों के लिए 808, एसटी (20% ST Reservation) उम्मीदवारों के लिए 1010 और अतिथि शिक्षकों (25% Guest Teachers Reservation) के लिए 1263 पद आरक्षित किये गए हैं।

657 पद रखे गए होल्ड

ओबीसी 27% आरक्षण (27% OBC Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अंतिम फैसले के इंतजार में 13% यानी 657 पदों को होल्ड पर रखा गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790347674689896479

यदि कोर्ट का अंतिम फैसला ओबीसी के पक्ष में आता है तो इन पदों पर ओबीसी उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी और यदि फैसला इसके विपरीत आता है तो अनारक्षित कैटेगिरी से इन पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग घोटाले का साइड इफेक्ट: 30 हजार छात्रों के लिए 15 मई से शुरु हो रही परीक्षाएं, 50 हजार स्टूडेंट का क्या होगा!

सिर्फ मेरिट में आने वालों को ही नियुक्ति

सभी आरक्षण को हटाने के बाद अनारक्षित कैटेगिरी के लिए सिर्फ 102 पद ही बचते हैं। चूंकि वर्ग 1 में शिक्षकों की भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) विषयवार होना है।

MP-Warg-1-Teacher-Bharti-Issue-Table

ऐसे में 102 पदों को जब 16 विषयों डिवाइड करते हैं तो 6.3 आता है। इसका अर्थ ये हुआ कि अनारक्षित कैटेगिरी में मेरिट में आने वाले 6 या 7 उम्मीदवार ही शिक्षक बन सकेंगे।

बाकी के उम्मीदवार इस भर्ती से वैसे ही बाहर हो गए हैं। पदवृद्धि की मांग की सबसे बड़ी वजह यही है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने बढ़ाई फसलों की बीमित राशि: फसल नुकसानी पर अब बढ़कर मिलेगा क्लेम, आपके जिले की स्थिति यहां करें चेक

हर विषय में इतने उम्मीदवार बन सकेंगे शिक्षक

पूरी भर्ती (MP Teacher Bharti Issue) 16 विषयों में होना है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि हर विषय में 44 ओबीसी, 51 एससी, 63 एसटी, 51 ईडब्ल्यूएस और हर विषय में सिर्फ 6 अनारक्षित कैटेगिरी के उम्मीदवार शिक्षक बन सकेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें