नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को यहां आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में 100 बिस्तरों वाले एक ‘पोर्टेबल’ एकीकृत देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की और कहा कि इस केंद्र की सहायता से संकट के समय में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।
जैन की ट्वीट कर दी जानकारी
जैन ने ट्वीट किया, “आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में सौ बिस्तरों वाले पोर्टेबल एकीकृत देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया। यह पूर्णतया सभी प्रकार के उपकरणों से युक्त केंद्र है, जिसमें 18 आईसीयू और 82 ऑक्सीजन क्षमता से लैस बिस्तर हैं तथा 250 एलपीएम वाला ऑक्सीजन पीएसए प्लांट है। किसी संकट के समय में इस केंद्र से बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।”
Inaugurated 100 Bedded Portable Integrated Care Centre in Ayurvedic & Unani Tibbia College.
It is a fully equipped facility that has 18 ICU and 82 Oxygen beds with an oxygen PSA plant of 250 LPM.
This facility will aid in increasing the bed capacity in case of any crisis. pic.twitter.com/lp3AXfi92h
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) March 29, 2022