Delhi World Trade Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर 600 पुराने क्वार्टरों की जगह पर बनाया गया है। यह सेंटर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। कमर्शियल टावर लगभग 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम कमर्शियल स्थान प्रदान करेगा। टावर में सोलर एनर्जी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, जीरो डिस्चार्ज सिस्टम जैसी ग्रीन विलडिंग फैसेलिटी शामिल हैं।
क्यों है वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खास?
यह भारत सरकार का एक प्रोजेक्ट है। इसका प्रोडक्शन NBCC (India) Limited द्वारा किया जाता है। NBCC भारत सरकार का एक उद्यम है, जो भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के अंतर्गत आता है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के साथ ही नौरोजी नगर देश का सबसे पसंदीदा बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बन जाएगा।
25 एकड़ में बना है वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। इसमें 12 टावर हैं, हर एक टावर में 10 मंजिल हैं।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक ही छत के नीचे Convention Centre, Conference Facility, Board Room, Exhibition Centre, Auditorium जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉर्पोरेट घरानों, पीएसयू, वित्तीय संस्थानों के लिए सस्ती रेट पर उपलब्ध होगा।
इसके अलावा पीएम मोदी एक और शहरी पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यहां जीपीआरए टाइप- II क्वार्टर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 2500 से अधिक आवासीय इकाइयों के साथ 28 टावर हैं।
CBSE के नए ऑफिस का उद्घाटन
पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इनमें Offices, auditoriums, advanced data centers, comprehensive water management systems आदि शामिल हैं। इस पर्यावरण-अनुकूल इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरण मानकों के अनुरूप किया गया है।
इसका निर्माण इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के प्लैटिनम रेटिंग स्टैंडर्ड के अनुसार किया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी को 600 करोड़ का तोहफा
प्रधानमंत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी को 600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें East Delhi के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक एकेडमिक ब्लॉक और द्वारका में Western Campus में एक एकेडमिक ब्लॉक शामिल है। इसमें रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की इमारत भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।