नई दिल्ली। (भाषा) देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किये जाने के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बृहस्पतिवार को लू की स्थिति नहीं होगी।आईएमडी ने कहा कि गुजरात और हरियाणा के छिटपुट हिस्सों में 14 अप्रैल को लू की स्थिति दिखी थी।मौसम विभाग ने बताया, ‘‘देश में 15 अप्रैल को लू की स्थिति नहीं रहेगी।
Thunderstorm, lightning & gusty winds (30-40 kmph) very likely over Arunachal Pradesh, Assam & Meghalaya and Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura during 15th-20th April with possibility of isolated heavy falls over Arunachal Pradesh and Assam & Meghalaya during 17th-20th April.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021
विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों समेत अन्य जगहों पर 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा, ‘‘पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात में कुछ स्थानों तथा छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झाारखंड एवं मराठवाड़ा में छिटपुट जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।’’देश में सबसे अधिक तापमान नौगांग (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
A fresh Western Disturbance as a trough in mid & upper tropospheric westerlies with its axis at 3.1 km above mean sea level runs roughly along longitude 65°E to the north of latitude 20°N with an induced cyclonic circulation lies over Haryana & neighbourhood. pic.twitter.com/aTARMZcMcW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021