Delhi Weather Update: आज मौसम रहेगा बिल्कुल साफ ! भारतीय मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

नई दिल्ली। Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने दी जानकारी
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 फीसदी रही। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 198 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
जानें कैसा है हवा का प्रतिशत
मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। आईएमडी के अनुसार, फरवरी में उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने का अनुमान है, जबकि क्षेत्र में शीत लहर चलने की संभावना कम है।