Delhi Weather Update: आज बारिश और ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ खुशनुमा ! जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

Delhi Weather Update: आज बारिश और ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ खुशनुमा ! जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर और बवाना शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह सुहानी रही। आसमान में आंशिक रूप से छाए बादलों और ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते शहर का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है।

आईएमडी ने जारी किए पूर्वानुमान

आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच दिल्ली में 13.4 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, करनाल, रोहतक, खरखोदा, झज्जर (हरियाणा), सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।” आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश होने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।” बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

आने वाले दिनों का मौसम

मौसम कार्यालय के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत थी। अगस्त में बारिश की भारी कमी के बाद सितंबर में भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मानसून गतिविधि अभी तक मंद रही है। राष्ट्रीय राजधानी में कम बारिश के कारण सितंबर के अधिकांश दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और इसके पड़ोस में कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article