Delhi Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से गिरा पारा और ठंड ने दी दस्तक

Delhi Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से गिरा पारा और ठंड ने दी दस्तक Delhi Weather Update: The mood of the weather changed again, the mercury dropped due to incessant rain and the cold knocked

Delhi Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से गिरा पारा और ठंड ने दी दस्तक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद सोमवार को कई जगह जलभराव हुआ और यातायात बाधित हो गया। इसके साथ ही, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 87.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण कई स्थानों में जलभराव की समस्या हो गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1449935533484888068

https://twitter.com/AHindinews/status/1449933315323035648

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को सुबह ट्वीट किया, ‘‘ जलभराव के कारण पुल प्रहलादपुर अंडरपास और एमबी रोड बंद है। इस सड़क से गुजरने वाले लोग, महरौली मथुरा रोड अंडरपास, सरिता विहार फ्लाईओवर या मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं। बदरपुर के लिए भी वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं।’’

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 रहा। गुरूग्राम अैर नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 343 और 302 रहा। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article