Delhi Weather Update: राजधानी में दिखा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की बर्फबारी का असर, लुढ़का पारा

Delhi Weather Update: राजधानी में दिखा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की बर्फबारी का असर, लुढ़का पारा Delhi Weather Update: The effect of snowfall of Jammu and Kashmir and Himachal was seen in the capital, the mercury dropped

Weather Update: मानसून की विदाई के बीच जानिए राजधानी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज..

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह आर्द्रता का स्तर 91 फीसदी दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और बारिश से मौसम ठंडा होने के कारण अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार की सुबह ‘संतोषजनक’ (59) श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई ‘संतोषजनक’ रहा और आईटीओ, दिल्ली, आरकेपुरम और पूसा में एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article