Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पड़ने वाली है कंपाने वाली ठंड, एमपी-छत्तीसगढ़ में नया वेदर सिस्टम एक्टिव

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण मौसम में बदलाव आया है। वहीं एमपी-छत्तीसगढ़ में नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है इसके चलते कई जिलों में वारिश का अलर्ज जारी है।

Weather Update

Weather Update

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में रविवार 8 दिसंबर की शाम को हुई बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश होगी।

येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा सोवमार 9 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शाम और रात में भी येलो अलर्ट रहेगा। यानी आज दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर के हिमालयी क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसका असर दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद ही ठंड बढ़ती है, इसलिए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सर्दी के लिए सकारात्मक होता है। कहा जा सकता है कि आज दिल्ली में येलो अलर्ट रहेगा। घना कोहरा देखने को मिलेगा और ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर के राजौरी गार्डन, पटेल नगर, जयंत पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़ रोड, गाजियाबाद, सोनीपत, बागपत, नोएडा, हापुड और हरियाणा में बारिश दर्ज की गई है।

एमपी-छत्तीसगढ़ में नया सिस्टम एक्टीवेट

चक्रवात फंगल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में खत्म हो गया है। वहीं, अब एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो गया है। नया मौसम सिस्टम वर्तमान में उत्तर भारत और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर जेट स्ट्रीम के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में सक्रिय है। इसके चलते आज सुबह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के मौसम का हाल: हिमालय की तरफ से आ रही ठंडी हवाएं, अब तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस बीच कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. बारिश के कारण इन जगहों पर तापमान बढ़ सकता है।

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

जिससे ठंड का असर लगभग गायब हो गया है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में राज्य का तापमान तेजी से गिरेगा। जिससे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। फिलहाल भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज यानी 8 दिसंबर को 16 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर, नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: 48 घंटे में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, प्रदेश के 13 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article