नयी दिल्ली। Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान
बुलेटिन में कहा गया है कि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश होगी। आईएमडी की बुलेटिन के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
16/07/2022: 12:05 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of many places of entire Delhi , NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Greater Noida, Faridabad, Ballabhgarh)
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 16, 2022
जानें वायु का गुणवत्ता का स्तर
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब नौ बजे संतोषजनक (70) श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर की श्रेणी में माना जाता है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो उत्तम नगर इलाके से हैं। pic.twitter.com/2yHEAW7czg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022