Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना, IMD से जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

MP Weather Report: प्रदेश में आज फिर छाए बादल, बिजली की चमक के साथ हो सकती है झमाझम बारिश

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बताया मौसम का हाल

आईएमडी के मुताबिक बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

हल्की से मध्यम बारिश

इससे पहले, मंगलवार और बुधवार को शहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:

BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला

बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट

एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी

भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…

बेमेतरा आईएएस सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर लगी रोक, आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article