Delhi Weather Update: आज राजधानी में जोरदार बारिश का आगाज, इतना रहा मौसम का तापमान

नयी दिल्ली। Delhi Weather Update राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में दिल्ली एक मिलीमीटर बारिश की गवाह बनी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने दिल्ली में रविवार को एक से दो बार गरज के साथ बारिश होने के अलावा पूरे समय बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
19/06/2022: 11:00 IST; Light to moderate intensity intermittent rain and gusty winds with speed of 30-40 Km/h would occur over and adjoining areas of Hansi, Siwani, Tosham, Charkhi Dadri, Loharu, Farukhnagar, Kosali, Mahendargarh, Rewari, Palwal, Narnaul, Hodal (Haryana)
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 19, 2022
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम यानी 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
0 Comments