Delhi Weather Update: चक्रवात असानी का असर जहां पर कई राज्यों में दिखाई दे रहा है वहीं पर हाल ही में राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर विभाग ने जानकारी दी है जहां पर दिल्ली में तापमान फिर से तेज होने वाला है। जिसके साथ ही आने वाले दिनों में फिर गर्मी अपना असर दिखाएंगी।
जानें दिल्ली मौैसम विभाग का बयान
इसे लेकर दिल्ली के मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि. दिल्ली में तापमान पिछले 7-8 दिन से 40-41 डिग्री सेल्सियस के अंदर है। हवा की स्थिति अच्छी है। 11-13 मई तक दिल्ली में कुछ जगह हीट वेव चलने की संभावना है। 11-12 मई को दिल्ली में तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
दिल्ली के कई हिस्से लू की चपेट में
पांच दिन की राहत के बाद दिल्ली का पारा रविवार के दिन एक बार फिर से चालीस डिग्री के पार हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से दिल्ली के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट में होंगे। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। नियमित समय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार मार्च और अप्रैल के महीने मे सामान्य से ज्यादा गर्मियों का सामना करना पड़ा है।