Delhi Video Viral: देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर होमवर्क न करने से नाराज मां ने अपनी बच्ची को ऐसी सजा दी कि, जिसे देख हर किसी की आंख में आंसू आ जाए। यहां मां ने बच्ची को तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर पक्की छत पर लिटा दिया है। बच्ची सुलगती हुई छत पर तड़पती रही।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
आपको बताते चलें कि, यह घटना राजधानी दिल्ली की है जहां पर तूकमीर पुर गली नंबर 2 का बताया जा रहा है। इस घटना के वायरल वीडियो में बच्ची मां से तपती दोपहर में ऐसा गुनाह न करने की वादा भी कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मां ने बताया कि, बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इसलिए हमने उसे 5-7 मिनट के लिए हाथ-पैर रस्सी से बांधकर छत पर लिटा दिया था, जिससे वह अपना होमवर्क रोज समय से करे। जिसे लेकर आ गए थे।
भयानक सजा
A five-year-old girl allegedly tied and left in the scorching heat by her mother for not doing the homework. Incident took place in the Karawal nagar area of Northeast Delhi. @CPDelhi @DCPNEastDelhi @DelhiPolice https://t.co/3D5861NZIy
— माधुरी सेंगर (@Rmadhurisengar) June 8, 2022
इस घटना पर दर्ज किया मामला
आपको बताते चलें कि, इस घटना का वीडियो सामने आते ही दिल्ली के खजूरी खास पुलिस थाने में जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें आगे कार्रवाई होगी।