Delhi Urinating at Airport Case : फिर पैसेंजर की करतूत आई सामने ! शराब के नशे में टर्मिनल तीन के एक्जिट गेट पर की पेशाब

यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Delhi Urinating at Airport Case : फिर पैसेंजर की करतूत आई सामने ! शराब के नशे में टर्मिनल तीन के एक्जिट गेट पर की पेशाब

नई दिल्ली।Delhi Urinating at Airport Case यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी जौहर अली खान नशे में था और रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

जानें क्या है पूरी खबर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार संख्या छह पर पेशाब कर दिया है। पुलिस के अनुसार, खान नशे में लग रहा था और उसने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे। उन्होंने बताया कि खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में खान की जांच की गई और वह अल्कोहल के नशे में पाया गया।

ये धाराएं की दर्ज

डीसीपी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 510 (नशे में सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण) के तहत मामला दर्ज कर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। महिला ने उसके खिलाफ एयर इंडिया में शिकायत की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article