Delhi: दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के अंदर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिस तरह कोविड के कारण अन्य अतिरिक्त परिक्षाएं आयोजित कराई गई उसी तरह उन्हें भी एक अतिरिक्त प्रयास मिले।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले 2 दिन से लगातार छात्र अपने लिए इंसाफ की केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको अतिरिक्त एक बार एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाए। छात्रों का कहना है कि हम लोगों ने देश के 100 से अधिक सांसदों से संपर्क किया। उन्होंने हमारे पक्ष में अपनी बात कही है। इसके अलावा इस मामले की समिति की रिपोर्ट में भी छात्रों को अवसर देने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक यह उपलब्ध नहीं किया गया है।
विरोध करने वाले UPSC उम्मीदवारों में से एक ने कहा, “महामारी के बीच हमने परीक्षा पास करने के प्रयास खो दिए, क्योंकि हम तैयारी नहीं कर सके। इसलिए हम यूपीएससी को पास करने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास करने के लिए कह रहे हैं।” एक अन्य प्रदर्शनकारी, जिनका नाम गरिमा है, उनका कहना है कि SSC (जीडी) और अग्निवीर को कोविड के कारण अतिरिक्त प्रयास दिए गए थे। तो वह हमारे लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
दिल्ली: UPSC उम्मीदवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में धरना प्रदर्शन किया।
उम्मीदवार गरिमा ने कहा, “कोविड की वजह से सरकार ने SSC (GD), अग्निवीरों को अतिरिक्त मौका दिया तो हमें क्यों नहीं दे रहे? हम यहां शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं।” pic.twitter.com/FnpVVQ7Oo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022
UPSC उम्मीदवार राशी ने कहा, “हमें 2 साल आयु में छूट और 2 अतिरिक्त मौके दिए जाएं। UPSC उम्मीदवारों के लिए कोविड नहीं था? सरकार MSME को (कोविड के बाद) उठाने की कोशिश कर रही, लोन माफ कर रही फिर हमारे लिए क्यों नहीं कर सकती? लाशें सिर्फ जलती हुई नहीं होती, वह हम जैसी भी होती जिनके सपने मरते। “
हमें 2 साल आयु में छूट और 2 अतिरिक्त मौके दिए जाएं। UPSC उम्मीदवारों के लिए कोविड नहीं था? सरकार MSME को (कोविड के बाद) उठाने की कोशिश कर रही, लोन माफ कर रही फिर हमारे लिए क्यों नहीं कर सकती? लाशें सिर्फ जलती हुई नहीं होती, वह हम जैसी भी होती जिनके सपने मरते: UPSC उम्मीदवार राशी pic.twitter.com/0IK08jF9FR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022
बता दें कि छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, मुनिरका समेत अन्य कई जगहों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने हिस्सा लिया है। हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे UPSC उम्मीदवारों को कही-कही पुलिस खदेड़ती भी दिखाई दे रही है।