Delhi University Reopen: आज से खुले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज, छात्र दिखे उत्साहित

Delhi University Reopen: आज से खुले दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज, छात्र दिखे उत्साहित

Delhi University Reopen: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) परिसर बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पहले दिन छात्र-छात्राओं से गुलज़ार रहा। इस दौरान, विद्यार्थियों में उत्साह के साथ-साथ घबराहट भी थी क्योंकि उन्होंने आज से जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया। कई कॉलेज ने नये बैच (freshers) को पाठ्यक्रम और अन्य गतिविधियों से अवगत करवाने के मकसद से संवाद (orientation) कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान कुछ छात्र घबराये हुए थे तो कुछ रोमांचित थे। बहुत सारे बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। रामजस कॉलेज में इतिहास (Honors) में दाखिला लेने वालीं नेहल के साथ परिसर में पहले दिन उनकी मां भी आयीं थीं।

नेहल ने कहा, ‘‘रामजस मेरी पहली पसंद नहीं था, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही, यह एक अच्छा कॉलेज है। मैं डीयू के परिसर में पहली बार जा रही हूं। मेरे कुछ दोस्तों ने भी इसी कॉलेज में दाखिला लिया है। यह एक अच्छा अनुभव होगा।’’ श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में दाखिला लेने वालीं हरियाणा की गरिमा राजपूत अपनी नई यात्रा को लेकर उत्साहित और आशा से भरी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए खास दिन है। मैं यहां से बीकॉम (Honors) की पढ़ाई करूंगी। यह कॉलेज बहुत प्रसिद्ध है। यह परिसर बहुत खूबसूरत है।’’

राजपूत ने कहा, ‘‘हमें कॉलेज के पहले दिन केवल दस्तावेज़ जमा करने हैं और फिर संवाद कार्यक्रम होगा। मुझे नहीं लगता कि पहले दिन कोई कक्षा होगी।’’ नये बच्चों के स्वागत के लिए कॉलेज भर में पोस्टर चस्पा किए गए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) जैसे छात्र संगठनों के सदस्य नए छात्रों की सहायता करते नज़र आये। नेहल और राजपूत उन हज़ारों विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्होंने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर दाखिला लिया। हालांकि, डीयू के विभिन्न कॉलेजों में 70,000 सीटों पर प्रवेश अब भी जारी हैं, लेकिन पहले सेमिस्टर के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक वर्ष बुधवार से शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article