दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: सात साल बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष, रौनक खत्री ने एबीवीपी के रिषभ चौधरी को हराया

Delhi University Election Results 2024: एनएसयूआई के रौनक खत्री ने ABVP के रिषभ चौधरी को 1300 से अधिक वोटों से हराया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: सात साल बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष, रौनक खत्री ने एबीवीपी के रिषभ चौधरी को हराया

Delhi University Election Results 2024: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। एनएसयूआई के रौनक खत्री ने ABVP के रिषभ चौधरी को 1300 से अधिक वोटों से हराया। रौनक को 20,207 वोट जबकि चौधरी को 18,864 वोट मिले।

एनसयूआई का अध्यक्ष पद पर कब्जा

पिछले साल एबीवीपी ने छात्र संघ के अध्यक्ष सहित सचिव और संयुक्त के पद पर कब्जा किया था। इस साल दो पदों पर सिमट गई। कांग्रेस की स्टूडेंट्स शाखा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी जीत का जश्न मनाया। इस बार एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त महासचिव पद जीते हैं।

एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और महासचिव के पद पर जीत हासिल की। पहले ABVP के पास केंद्रीय पैनल की चार में से तीन सीट थीं, जबकि NSUI के पास उपाध्यक्ष पद था। इससे पहले 2017 में एनएसयूआई के नेता रॉकी तुसीद जीते थे।

यह भी पढ़ें:दलित परिवार पर बीजेपी नेता की गुंडागर्दी: कट्टा लेकर घर में घुसे, पति-पत्नी के साथ की मारपीट, छाती पर बैठकर घूंसे मारे

किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद पर

एनएसयूआई- 20207
एबीवीपी- 18864

उपाध्यक्ष पद पर

एनएसयूआई- 24166
एबीवीपी- 15404

सचिव पद पर

एनएसयूआई- 16703
एबीवीपी- 15236

संयुक्त सचिव पद पर

एनएसयूआई- 21975
एबीवीपी- 15249

ABVP के भानू प्रताप जीते

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के लॉ छात्र रौनक खत्री मे जीत हासिल की। वहीं, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप और मृत्रवृंदा मे जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश विजयी रहे। नॉर्थ कैंपस में मतदान की गणना सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। 15वें राउंड के बाद अध्यक्ष पद पर रौनक आगे चल रहे थे, जो आखिरी राउंड में विजेता रहे।

कड़ी सुरक्षा में हुई वोटिंग

मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसके लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और आठ वीडियो कैमरे लगाए गए, ताकि हर गतिविधि की निगरानी की जा सके। बता दें छात्र संघ का चुनाव परिणाम 28 सितंबर को घोषित होना था।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई तोड़फोड़ के कारण स्थगित कर दिए गए थे। इस बार चुनाव में 21 प्रत्याशियों के चार पैनल पदों ने भाग लिया था, जिसमें एबीवीपी, एनएसयूआई, एआईएसएफ और एसएफआई के बीच मुकाबला देखा गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article