Delhi Train Fire : दिल्ली में हुआ भीषण हादसा चलती ट्रेन के अंदर रखे लावारिस बैग में लगी आग

Delhi Train Fire : दिल्ली में हुआ भीषण हादसा चलती ट्रेन के अंदर रखे लावारिस बैग में लगी आग Delhi Train Fire: A horrific accident in Delhi caught fire in an unclaimed bag kept inside a moving train sm

Delhi Train Fire : दिल्ली में हुआ भीषण हादसा चलती ट्रेन के अंदर रखे लावारिस बैग में लगी आग

नई दिल्ली। दिल्ली में एक लोकल यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में रखे लावारिस बैग में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन यात्री ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल रंग की थैली और एक छोटे कंटेनर के साथ एक बैग ट्रेन के डिब्बे में रखा था। उन्होंने बताया कि थैली में आग लग गई। थैली में करीब दो किलोग्राम कील रखीं थीं।

बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था

पुलिस ने बताया कि यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने कीलें एकत्र कीं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, 'बैग में कपड़े थे, जबकि कंटेनर में बढ़ई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला तरल पदार्थ था। सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था।’’ बाद में, उन्होंने इस घटना के पीछे विस्फोट के षड्यंत्र की संभावना से इनकार किया। अधिकारी ने बताया कि यह बैग संभवत: एक बढ़ई का था और कीलों के आपस में रगड़ने के कारण आग लगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article