Delhi Traffic Advisory: ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए इंडिया गेट के पास वाहनों की एंट्री बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए मंगलवार को इंडिया गेट सी -हेक्सेगन मार्ग।

Delhi Traffic Advisory: ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए इंडिया गेट के पास वाहनों की एंट्री बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Advisory: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए मंगलवार को इंडिया गेट सी -हेक्सेगन मार्ग पर सुबह 6:45 बजे से नौ बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दौड़ ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आयोजित की जाएगी और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट संख्या-1 से इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।

7,700 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद

दिल्ली पुलिस द्वारा सोमवार को जारी यातायात परामर्श के मुताबिक इस दौड़ में करीब 7,700 प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। परामर्श में कहा गया कि तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, क्यू प्वाइंट और मानसिंह रोड गोल चक्कर, जसवंत रोड, केजी मार्ग-फिरोज शाह क्रॉसिंग और मंडी हाउस पर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

परामर्श में सुबह उत्तर से दक्षिण जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट और लाला लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड- डब्ल्यू प्वाइंट-ए प्वाइंट मार्ग लेने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस ने कहा कि पूर्व से पश्चिम जाने वाले यात्री आईपी मार्ग-ए प्वाइंट-डब्ल्यू प्वाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस-फिरोजशाह रोड गोल चक्कर विंडसर प्लेस-अशोक रोड-गोल डाक खाना-आरएमएल-शंकर रोड, एनएच-09-रिंग रोड -भैरों मार्ग-मथुरा रोड-एसबीएम- क्यू प्वाइंट-अब्दुल कलाम मार्ग से अपने गंतव्यों तक पहुंचें।

ये भी पढ़ें:

Maratha Reservation: हिंसक हो गया मराठा आरक्षण आंदोलन, NCP विधायक के घर पर हमला, कई गाड़ियों में लगाई आग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article