ईमेल से मचा हड़कंप: 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कई स्कूल बंद, जांच जारी

Delhi Schools Bomb Blast Threat Update; दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें लगभग 40 स्कूल शामिल हैं, इसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है।

Bomb Threats Delhi

Bomb Threats Delhi: राजधानी दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें लगभग 40 स्कूल शामिल हैं, इसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया है।

धमकी मिलने के बाद कई स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है। मामले में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा मिली है। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

ईमेल करने वाले ने मांगे पैसे

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें डीपीएस आर के पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज 40 से ज्यादा स्कूलों (Bomb Threats Delhi) को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल में लिखा है कि मैंने इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं।

ईमेल में लिखा है कि बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

ये भी पढ़ें: दुर्ग में BSP के रिटायर्ड कर्मचारी को पत्नी और साले ने लूटा: 80 लाख का लगाया चपत, कोर्ट के आदेश के बाद हुआ केस दर्ज

पिछले दिन हुए थे धमाके

बीती 29 नवंबर को रोहिणी में वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इससे एक दिन पहले ही प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट भी हुआ था, जिसमें एक शख्स घायल हो गया। राजधानी में लगातार इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं, जो जांच का विषय है।

इसके अलावा प्रशांत विहार इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक पार्क के पास मिठाई की दुकान के सामने जोरदार धमाका हुआ। धमाके में घटनास्थल पर मौजूद एक टेंपो चालक घायल हो गया।

एक माह पहले भी इस इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाका हुआ था। इस मामले में अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Syria Crisis: सीरिया में सभी भारतीय सुरक्षित, दूतावास ने कहा-संपर्क बनाए रखें, जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article