नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली Delhi Rape Case में नौ साल की एक दलित बच्ची के बलात्कार एवं हत्या मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध परिस्थितियों में दलित बच्ची की मौत हो गयी।
उसके मां-बाप ने आरोप लगाया कि, बच्ची से बलात्कार Delhi Rape Case हुआ और उसके शव को श्मशान के पुजारी ने जबरदस्ती जला दिया। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इस मामले में @NCPCR_ ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर समय सीमा में रिपोर्ट माँगी है।
कोई भी दोषी बचने न पाए यह सुनिश्चित करने के लिए आयोग कटिबद्ध है।@smritiirani @MinistryWCD @PIBWCD @DelhiPolice @yogitabhayana @richaanirudh https://t.co/bgebOJuzar pic.twitter.com/61O9Qs18sQ— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 3, 2021
एनसीपीसीआर ने मंगलवार को जारी पत्र में कहा है, ‘‘आपसे अनुरोध है कि मामले में जांच कर यह सुनिश्चित करें कि पीड़िता Delhi Rape Case की पहचान उजागर ना हो और 48 घंटे के भीतर संबंधित दस्तावेजों के साथ मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।’’ एनसीपीसीआर ने पीड़िता की उम्र का प्रमाण, प्राथमिकी की प्रति, अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट की प्रति, प्राथमिकी में नामजद कथित आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और आरोपपत्र की प्रति मांगी है।