Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 फ्लाइट डायवर्ट

Indigo Flight Bhopal Emergency Landing: दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया की सिंगापुर फ्लाइट लेट, रायपुर एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम खराब।

Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 फ्लाइट डायवर्ट

हाइलाइट्स

  • दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की भोपाल लैंडिंग
  • तकनीकी खराबी से एयर इंडिया की फ्लाइट लेट
  • रायपुर नेविगेशन सिस्टम फेल, फ्लाइट्स डायवर्ट

Indigo Flight Bhopal Emergency Landing: दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E5138 को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान संख्या AI 2380 बुधवार रात उड़ान नहीं भर सकी। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर (Boeing Dreamliner) विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। करीब दो घंटे तक यात्री विमान के अंदर इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्हें टर्मिनल पर वापस ले जाया गया।

एयर कंडीशनिंग और बिजली आपूर्ति में खराबी

दिल्ली से सिंगापुर जा रही फ्लाइट रात करीब 11 बजे रवाना होनी थी, लेकिन उड़ान से पहले एयर कंडीशनिंग (Air Conditioning) और बिजली आपूर्ति (Power Supply) में गड़बड़ी सामने आई। इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइन (Airline) की ओर से लंबे समय तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों को टर्मिनल पर वापस भेजा गया। इनमें कई बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाले परिवार भी शामिल थे। यात्रियों ने शिकायत की कि एयर इंडिया स्टाफ (Staff) ने खराबी को लेकर कोई साफ स्पष्टीकरण नहीं दिया, जिससे परेशानी और बढ़ गई।

अभी तक एयर इंडिया की प्रतिक्रिया नहीं

दिल्ली-सिंगापुर फ्लाइट AI 2380 के मामले में एयर इंडिया ने आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है। यात्रियों को फिलहाल दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट (Adjust) किए जाने की संभावना है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर एयर इंडिया की विश्वसनीयता और सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Worlds Richest Person 2025: ओरेकल के लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, इलॉन मस्क दूसरे नंबर पर खिसके

दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E5138 को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट ने दिल्ली से शाम करीब 7:20 बजे उड़ान भरी थी और रात 9 बजे रायपुर पहुंचने वाली थी। लेकिन रायपुर के नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने बताया कि वे एक घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे। रात 10 बजे फ्लाइट भोपाल से रायपुर के लिए रवाना हुई।

कई फ्लाइट्स डायवर्ट, नेविगेशन सिस्टम फेल

रायपुर के नेविगेशन सिस्टम में बिजली गिरने से आई खराबी के कारण कई फ्लाइट्स को अलग-अलग स्थानों पर डायवर्ट किया गया। हैदराबाद और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स को भुवनेश्वर भेजा गया, मुंबई-रायपुर फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया और पुणे-रायपुर फ्लाइट कुछ देर तक हवा में चक्कर काटती रही। एक अधिकारी ने बताया कि जब तक नेविगेशन सिस्टम की खराबी ठीक नहीं हो जाती, रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग सीमित रहेगी। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

एयर इंडिया पर उठता सवाल

एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी समस्या कोई नई बात नहीं है। यात्रियों का कहना है कि लगभग हर हफ्ते ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें फ्लाइट में देरी, इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) या तकनीकी खराबी शामिल होती है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली से इंदौर जा रही एक उड़ान को आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा था, क्योंकि विमान में आग लगने का सिग्नल मिला था।

Latest Updates: PM का उत्तराखंड-काशी दौरा, MP में 12वीं टॉपर्स को स्कूटी की राशि देंगे CM मोहन, CG में इन्वेस्टर कनेक्ट

PM Modi Uttarakhand kashi visit mp cm mohan yadav distribute scooties to 12th toppers cg bastar Investor Connect 11 september

11 सितंबर, गुरुवार को देश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article