Delhi Public School bomb Threat: स्कूल परिसर में ईमेल पर मिली बम की धमकी, एक महीने में दूसरी बार की घटना

मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिये, स्कूल परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गयी जो बाद में फर्जी निकली।

Delhi Public School bomb Threat: स्कूल परिसर में ईमेल पर मिली बम की धमकी, एक महीने में दूसरी बार की घटना

नई दिल्ली। Delhi Public School bomb Threat मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिये, स्कूल परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गयी जो बाद में फर्जी निकली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक महीने में है दूसरी बार की घोषणा

यह एक महीने में दूसरी बार है जब स्कूल को ईमेल के जरिए, परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को स्कूल को भेजे ईमेल के संबंध में सूचना मिली थी जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल को बम से उड़ाने जा रहा हूं।’’ पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता और साइबर सुरक्षा दल के कर्मी स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने कम्प्यूटर सिस्टम/मेल की जांच की। ईमेल बृहस्पतिवार शाम छह बजकर 17 मिनट पर आया था।

Image

मामले की छानबीन जारी

उन्होंने बताया कि तकनीकी जांच से पता चला कि जिस ईमेल एड्रेस से मेल आया था वह एक छात्र का है। हालांकि, छात्र ने इसमें संलिप्तता से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि खोजी कुत्तों और स्थानीय स्टाफ सदस्यों के साथ बम निरोधक दस्ते के दो दलों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article