नई दिल्ली। देश-दुनियाभर की तमाम ताजातरीन खबरों के बीच कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को यहां पेट्रोलियम मंत्रालय के निकट प्रदर्शन किया। बताते चलें कि, भारतीय युवा कांग्रेस की कई महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चूल्हा रखकर रोटियां सेंकी और अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन में निकाली सिलेंडर की अर्थी
संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए ‘सिलेंडर की अर्थी’ भी निकाली। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘महिलाएं सड़कों पर हैं,स्मृति ईरानी कहां हैं?’’ उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।
Delhi | Members of the Indian Youth Congress protest against the Central Govt over the rising inflation & the hike in fuel & LPG prices.
Visuals from outside the Ministry of Petroleum & Natural Gas in Shastri Bhawan pic.twitter.com/H6JL4NfWxZ
— ANI (@ANI) March 29, 2022