Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से दिल्ली पुलिस आज (23 मई) को पूछताछ नहीं करेगी।
दरअसल, बुधवार (22 मई) को अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता और पत्नी से पूछताछ करेगी।
हालांकि, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस टीम आज दिल्ली सीएम आवास नहीं जाएगी।
मेरे बूढ़े मां-बाप का क्या गुनाह: केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किए हैं। इसमें वे अपने माता-पिता के साथ बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इस पोस्ट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि- मोदी जी कृपया मेरे बूढ़ें मां-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है?
इस दौरान उन्होंने लिखा कि आपकी लड़ाई अरविंद केजरीवाल से है, उनके बूढ़े मां बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी? पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है जनता आपको जवाब देगी।
केजरीवाल के परिवार से मिलीं थी मालीवाल
बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। इस बयान में बताया गया था कि वे जब सीएम आवास के अंदर गई थीं, तब केजरीवाल के माता-पिता और उनती पत्नी वहां मौजूद थीं।
घटना के दौरान मैं वहां नहीं था: केजरीवाल
वहीं, बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते समय पहली बार अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट से जुड़ी घटना उनके सामने नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के दो पहलू हैं।
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आई दरार? फैंस ने उठाए कई सवाल, जानें क्या है सच?