नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के धौला कुआं रिंग रोड के पास एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अबू युसुप नामक आंतकी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- सियासी घमासान के बीच फेसबुक की सफाई, नहीं है किसी से पार्टी से संबंध
पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के पास से आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, ISIS के आतंकियों ने दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक का प्लान बनाया था। बताया जा रहा है कि इनके निशाने पर दिल्ली के बड़े लोग थे।
Delhi: Security forces deployed near Buddha Jayanti Park in Ridge Road area, from where one ISIS operative was arrested with Improvised Explosive Devices (IEDs) by Delhi Police Special Cell earlier today, after an exchange of fire. pic.twitter.com/snLPzoZpsO
— ANI (@ANI) August 22, 2020
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन्हें दिल्ली के ही कुछ लोग संसाधन भी उपलब्ध करा रहे थे, फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।