हाइलाइट्स
-
नोटिस देने पर अड़ी क्राइम ब्रांच
-
सीएम ऑफिस बोला- सिर्फ माहौल बनाना है
-
विधायकों की खरीद-फरोख्त के दें सबूत
Arvind kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला केस में बार-बार ईडी नोटिस को दरकिनार करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम नहीं हो रही है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर शनिवार की सुबह फिर से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहुंची है।
ACP क्राइम ब्रांच पंकज अरोड़ा दिल्ली CM केजरीवाल के आवास पहुंचे@ArvindKejriwal #Kejriwal #CrimeBranch #ArvindKejriwal pic.twitter.com/Dpx6Xiyep3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 3, 2024
बताया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली शराब कांड से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह मसला आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करने संबंधी अरविंद केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी आतिशी के दावे की जांच से संबंधित है।
कल केजरीवाल और आतिशी के घर गई थी क्राइम ब्रांच
बीते दिन भी क्राइम ब्रांच की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के नोटिस में केजरीवाल से उनकी ओर से लगाए गए आरोपों के सबूत देने को कहा गया है। पुलिस दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर भी गई थी, लेकिन न तो केजरीवाल मौजूद थे और न ही आतिशी मिलीं। पिछले हफ्ते केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया था कि उनकी पार्टी के सात विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था। बीजेपी ने तुरंत उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया।
नोटिस लेने के तैयार नहीं है सीएम ऑफिस
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के घर एसीपी क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं, लेकिन सीएम ऑफिस नोटिस लेने के लिए तैयार नहीं है, जबकि क्राइम ब्रांच केजरीवाल को पर्सनली नोटिस देना चाहते हैं और उनकी ही रिसीविंग चाहते हैं। सीएम ऑफिस का कहना है कि पुलिस नोटिस नहीं दे रही है, पुलिस मीडिया को लेकर आई है। पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं, बल्कि बदनाम करना है।
क्या है पूरा मामला
27 जनवरी को केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है और साथ ही पार्टी का टिकट देने का भी लालच दिया है।