Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार

Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार , Delhi Police also arrested judo instructor Subhash in Sagar Rana Murder Case

Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। (भाषा) छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को एक जूडो प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया। इस घटना में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आरोपी है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी तथा उसके दो साथी घायल हो गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जूडो प्रशिक्षक सुभाष को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सुशील कुमार और उसके साथियों ने संपत्ति विवाद में चार-पांच मई की दरमियानी रात को पहलवान सागर धनखड़ तथा उसके दो साथियों सोनू और अमित कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।

बाद में 23 वर्षीय धनखड़ की मौत हो गई। सुशील कुमार और सह आरोपी अजय कुमार को दिल्ली के मुंडका इलाके से 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को जिला अदालत ने कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं। पुलिस ने सुशील कुमार को घटना का ‘‘मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता’’ बताया है और कहा है कि ऐसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं जिसमें सुशील और उसके साथियों को धनखड़ को पीटते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें सुशील और उसके सहयोगी एक व्यक्ति को स्टिक से पीटते नजर आए। पुलिस ने 31 मई को सुशील का हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article