Advertisment

Delhi Noida Metro Ek App Ticket: दिल्ली-नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए राहत, एक ऐप से दोनों के QR टिकट कर सकेंगे जनरेट

Noida Delhi Metro One App Ticket hindi: नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जल्द ही एक ही मोबाइल ऐप से दोनों मेट्रो के लिए QR टिकट बुक करना संभव होगा।

author-image
Shaurya Verma
Delhi Noida Metro Ek App Ticket booking system ncmc update zxc (1)

हाइलाइट्स

  • एक ऐप से दिल्ली-नोएडा मेट्रो टिकट की सुविधा
  • QR कोड टिकट अब दोनों मेट्रो में चलेगा
  • वन कार्ड सिस्टम जल्द लागू हो सकता है NCR में
Advertisment

Delhi Noida Metro Ek App Ticket: नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही यात्री एक ही मोबाइल ऐप के जरिए नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो दोनों में क्यूआर (QR) टिकट जनरेट कर सकेंगे। इससे NCR के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अभी तक अलग-अलग मेट्रो सिस्टम के लिए अलग ऐप और कार्ड की जरूरत होती थी।

क्या है नई सुविधा?

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मिलकर एक वन ऐप वन क्यूआर टिकट सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिसमें एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का टिकट बुक किया जा सकेगा। इसका ट्रायल पहले ही शुरू हो चुका है, और जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लागू किया जाएगा।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

यात्री NMRC ऐप पर जाकर नोएडा और दिल्ली मेट्रो दोनों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे।

Advertisment

ऐप पर अलग-अलग रूट के विकल्प होंगे नोएडा मेट्रो के लिए सामान्य प्रक्रिया रहेगी, जबकि दिल्ली मेट्रो के लिए उस रूट को चुनना होगा।

QR कोड एक्टिव रहेगा जब तक उपयोग न हो जाए, और स्कैन करते ही वह उपयोग में प्रदर्शित होने लगेगा। 

ये खबर भी पढ़ें- फर्जी पासपोर्ट केस में अब्दुल्ला आजम को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, दोनों याचिकाएं खारिज
Advertisment

क्या मिलेगा एक ही कार्ड से सफर का विकल्प?

मंत्रालय स्तर पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को भी लागू करने की योजना पर काम चल रहा है। इस कार्ड के जरिए यात्रियों को पूरे NCR की मेट्रो में सफर करने के लिए अलग-अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गुरुग्राम की तरह अब नोएडा-दिल्ली मेट्रो में भी एक कार्ड सिस्टम लागू करने की योजना है।

अभी की क्या स्थिति है?

वर्तमान में नोएडा मेट्रो का NMRC ऐप और कार्ड, दिल्ली मेट्रो में मान्य नहीं है।

Advertisment

दिल्ली मेट्रो का मोमेंटम 2.0 ऐप और कार्ड, नोएडा मेट्रो में स्वीकार नहीं किया जाता।

यात्रियों को दो-दो कार्ड और ऐप रखने पड़ते हैं, जिससे असुविधा होती है।

टेक्निकल लेवल पर क्या तैयारियां?

ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) सिस्टम में बैंक आधारित लूप एक्टिवेट किया जा रहा है।

NMRC ने आरएफपी (Request for Proposal) जारी की है ताकि अन्य ई-वॉलेट्स और थर्ड-पार्टी पेमेंट गेटवे को भी जोड़ा जा सके।

इस तकनीकी व्यवस्था का पूरा लक्ष्य है यात्रियों को तेजी, सरलता और पारदर्शिता के साथ टिकट की सुविधा देना।

कब शुरू होगी सुविधा?

NMRC अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल के सफल होते ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की जाएगी। 6 अगस्त तक इसके तकनीकी पहलुओं के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे गए हैं। 

Tejashwi Yadav vs Nitish Kumar: तुम बच्चा हो, क्या जानो.. विधानसभा में वोटर लिस्ट रिवीजन पर नीतीश-तेजस्वी में तीखी बहस 

Bihar vidhan sabha session Tejashwi Yadav vs Nitish Kumar voter list revision zxc

बिहार विधानसभा में बुधवार को वोटर लिस्ट रिवीजन (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें व्यक्तिगत टिप्पणियों से लेकर सरकार के कामकाज पर सवालों की बौछार तक देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नोएडा दिल्ली मेट्रो एक ऐप टिकटOne App One QR Code Metro Ticketing System NCR Delhi Noida Metro One App News Noida Delhi Metro One App Ticket One App QR Ticket Metro NCR NMRC and DMRC One App Facility Delhi Noida Metro One Card System Metro Travel Easy with App QR Ticket Delhi Noida Metro App NCMC Card Noida Delhi Metro Delhi Noida Metro Ek App Ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें