अब सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने पर होगी कार्रवाई, दिल्ली पुलिस का फैसला

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस ने शनिवार को कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को दुष्कर्म और हत्या की धमकी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह टिप्पणी एक महिला द्वारा ट्विटर के जरिये की गई शिकायत का संज्ञान लेने के बाद आई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जारी ट्वीट में महिला ने दावा किया था कि विपुल सिंह नाम का एक शख्स सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार और हत्या की धमकी से संबंधित पोस्ट कर रहा है। महिला ने यह भी दावा किया कि वह आदमी नजफगढ़ इलाके का है। दिल्ली पुलिस ने जवाब में लिखा, “मामले का संज्ञान लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।’’
Share This
0 Comments