Delhi News: मुखर्जी नगर के गर्ल्स PG में लगी भीषण आग, अंदर फंसी लड़कियां; रेस्क्यू कार्य जारी

Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाके के एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लग गई है।

Delhi News: मुखर्जी नगर के गर्ल्स PG में लगी भीषण आग, अंदर फंसी लड़कियां; रेस्क्यू कार्य जारी

Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाके के एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

गर्ल्स PG में लगी भीषण आग

दमकल विभाग के मुताबिक, लड़कियों के पीजी में आग लगी है। ये आग आज रात करीब साढ़े सात बजे लगी। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड के कुछ जवान बिल्डिंग के अंदर जाकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि कोई लड़की पीजी में फंसी तो नहीं है।

बचाव कार्य जारी

घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके से लोगों को हटाया और दमकल की टीम ने बचाव कार्य जारी है। दमकल की टीम की सही रणनीति की वजह से आग पर काबू पाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

DCP (उत्तर पश्चिम जिला) जितेंद्र कुमार मीना ने बताया, 'करीब 7:45 पर आग लगने की कॉल आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल मौके पर तुरंत पहुंचे। जितने भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन इसकी जांच की जाएगी। फायर सेफ्टी के उपकरणों की भी जांच की जाएगी।'

ये भी पढे़ं:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article