Delhi News: सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

Delhi News: सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार Delhi News: Man arrested for posting pictures of woman on social media

Kerala Murder Case: राजनीतिक हत्याओं के मामले में पांच लोग गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी साजिश का संदेह

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर महिलाओं की निजी तस्वीरें कथित तौर पर पोस्ट करने के मामले में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी राजेश सिंह सुमन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, एक महिला ने द्वारका दक्षिण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सुमन उस पर नजर रख रहा है, ब्लैकमेल कर रहा है और धमकी दे रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम आरोपी के संपर्क में आई और उससे कई बार मिली जिसके बाद उसने कुछ अपनी निजी तस्वीरें उसके साथ साझा की। हालांकि, उनकी शादी नहीं हुई, जिसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देने लगा कि वह उसकी तस्वीर सोशल मीडिया मंचों पर साझा करेगा और परिचितों को भेज देगा। पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट उसके नाम पर बनाया और तस्वीरें पोस्ट करने लगा।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया और उसका फोन जब्त कर लिया गया। इससे पहले भी सुमन को इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दावा किया कि सुमन ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि उसने कई महिलाओं के साथ इस तरह के अपराध किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article