Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के वासियों को बड़ी खबर मिली है जहां पर आज 31 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना किया गया है। बता दें कि, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेज है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल का बयान
आपको बताते चलें कि, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का शुभारंभ करने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, प्रदूषण को देखते हुए हम सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की तरफ ले जा रहे हैं। अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो चलेगी। हमने करीब 4000 इलेक्ट्रिक ऑटो रवाना किया है, 3,500 लोगों को एलओआई जारी हो चुके हैं ये 3,500 लोग दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाएंगे।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना किया। pic.twitter.com/d4RfDy6wS3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
महिला ड्राइवर्स भी रहेगी शामिल
इसे लेकर आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि, आज से दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलने शुरू हुए। 20 ऑटो ड्राइवर्स को मैंने खुद RC सौंपी। इनमें महिला ड्राइवर्स भी हैं। बहुत जल्द दिल्ली की सड़कों पर हज़ारों इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ेंगे। प्रदूषण के ख़िलाफ़ हमारी दिल्ली एकजुट होकर लड़ रही है।