नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले से जुड़े ईडी केस में दिल्ली हाईकोर्ट आज सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा।
हाईकोर्ट दोपहर ढ़ाई बजे सुनाएगा निर्णय
इसके साथ ही अदालत इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर, हैदराबाद के उद्यमी अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट दोपहर ढ़ाई बजे निर्णय सुनाएगा।
जमानत देने से इनकार करने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को मनीष समेत सभी आरोपित ने चुनौती दी है।
26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Delhi HC to pass order on bail petition of Delhi Former Deputy CM Manish Sisodia today at 2:30pm in ED case related to Delhi Excise Policy matter.
The Court will also pass an order on the bail petitions of Vijay Nair, ex-communication in charges of Aam Aadmi Party, Abhishek…
— ANI (@ANI) July 3, 2023
ये भी पढ़ें :
Aaj ka Rashifal: कुम्भ राशि सहित तीन राशि वालों के लिए आज दिन होगा खास, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
Srinagar News: वायुसेना का बचाव अभियान, कश्मीर में ग्लेशियर पर फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला