/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gtnbh-w3.jpg)
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब सहित उत्तर भारत राज्यों में मंगलवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने मंगलवार रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई है।
बता दें कि भूकंप के झटके उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ शहरों में लोग अपने बच्चों के साथ घरों के बाहर नजर आए। रिहायशी इलाकों में भूकंप आने पर दहशत में आए लोगों में चीख पुकार मच गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था।
वहीं बताते चलें कि भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us