Delhi: दिल्‍ली सरकार जल सकंट को लेकर खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा! आतिशी बोलीं-हरियाणा के कारण पैदा हुआ जल संकट

Delhi: देश की राजधानी में पानी को लेकर दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सियासत गरमा गई है। जल मंत्री आतिशी का आरोप है

Delhi: दिल्‍ली सरकार जल सकंट को लेकर खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा! आतिशी बोलीं-हरियाणा के कारण पैदा हुआ जल संकट

Delhi: देश की राजधानी में पानी को लेकर दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के बीच सियासत गरमा गई है।

जल मंत्री आतिशी का आरोप है कि जब दिल्‍ली में तापमान 52 डिग्री के पार पहुंच कर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है तब हरियाणा सरकार दिल्ली में आने वाले पानी के हिस्से में कटौती कर रही है।

ऐसे में दिल्ली सरकार ने पानी के हक के लिए अब सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।

Delhi में लगातार बढ़ती गर्मी की मार के साथ-साथ पानी की कमी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796432203788030241

पानी की कमी को लेकर दिल्‍ली सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है। दिल्‍ली में पानी की बर्बादी करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाना तय हो चुका है।

30 मई से दिल्ली में 200 टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो पानी बर्बाद करने वालों पर कड़ी नजर रख रही हैं।

publive-image

200 एनफोर्समेंट टीमें रखेंगी नजर

आतिशी ने बताया कि 30 मई को ही घोषणा की गई थी कि जल बोर्ड की 200 एनफोर्समेंट टीमें पानी की बर्बादी की जांच करेंगी।

टीम का नेतृत्व करने के लिए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को लगाया जा रहा है, जो पूरी Delhi में टीमों व काटे गए चालान पर निगरानी रखेंगे।

https://twitter.com/PTI_News/status/1796368019238855010

केजरीवाल ने बीजेपी से की मदद की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार 31 मई को जल संकट पर कहा कि इस बार पूरे देश में बहुत गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली की समस्‍या पैदा हो रही है। इसलिए इस गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1796395166892433490

केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है यानी पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई।

हम सबको मिलकर इसका निवारण निकालना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे समस्या का समाधान नहीं निकलना है। केजरीवाल ने लिखा-अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे।

इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं है, लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा स्वास्थ्य सचिव और जल विभाग के सीईओ छुट्टी पर

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में लू चल रही है। इस समय जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बहुत अहम भूमिका है।

बिना अपने मंत्रियों को बताए और अनुमति लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव एसबी दीपक कुमार व जल विभाग के सीईओ अंबरासू छुट्टी पर चले गए हैं।

कंस्ट्रक्शन साइट और कार सर्विस सेंटर पर पानी की रोक

आतिशी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर किसी भी तरह से पेयजल का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से बैन लगाया जा रहा है चाहे वो वाटर टैंकर से हो, पानी की पाइप लाइन से हो या बोरवेल से हो।

अगर कंस्ट्रक्शन साइट पर पोर्टेबल वाटर का इस्तेमाल किया गया तो एमसीडी इसे सील कर देगी इसी के साथ वहीं, कार वॉशिंग और रिपेयर सेंटरों में जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऐसे में यहां भी रोक लगाई जा रही है। अगर ये पानी को बरबाद करते पाए गए तो डीपीसीसी की टीमें जांच कर परिसर सील करेंगी।

यह भी पढ़ें- Child Care Plan: बच्चे के जन्म पर शुरू की 5000 रुपये SIP, इतने साल में बच्चा बन जाएगा करोड़पति, आज ही करें निवेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article