एक और सोनम, एक और मुस्कान, लव ट्राएंगल और पति कुर्बान… दिल्ली की ये दिल दहलाने वाली वारदात पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.. पहले पति को खूब सारी नींद की गोलियां खाने में मिलाकर दी और जब पति बेसुध हुआ तो चचेरे देवर के साथ मिलकर उसे करंट के झटके देकर मौत की नींद सुला दी. दिल्ली के द्वारकानगर की इस वारदात में बेवफा पत्नी ने सात जन्मों का साथ इस तरह तोड़ा कि लोगों का रिश्तों पर से विश्वास ही उठ गया.. कातिल पत्नी और उसके देवर बॉयफ्रेंड ने इस हत्या को हादसा साबित करने की भरसक कोशिश की, लेकिन एक चैट से दोनों की साजिश का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने देवर-भाभी को गिरफ्तार किया.. जिसके बाद दोनों के अफेयर का खुलासा हुआ.. पत्नी सुष्मिता ने बताया कि पति करन उसे गाली देता था, मारता था और पैसों की मांग करता था, वो अपने देवर से प्यार करती थी और उसके साथ ही रहना चाहती थी. इसलिए उसने ये साजिश रची… चलिए अब जरा वो चैट्स भी देख लेते हैं, जिसमें पत्नी की बेवफाई और पति की डेथ स्क्रिप्ट आपके सामने आ जाएगी… हम यहां उस चैट को हूबहू दिखा रहे हैं..